(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में चुनाव आयोग का पहला रुझान आया सामने, जानें- कौन आगे और कौन पीछे?
Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती की रुझान आने का सिलसिल जारी है. चुनाव आयोग (EC) की ओर से जारी 46 रुझानों में से बीजेपी 17 पर आगे है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर मतों की गिनती सुबह 8 बज से जारी है. मतगणना के बीच हर पल का रुझान भी लगातार सामने आने का सिलसिला जारी है. शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे है. इस बीच चुनाव आयोग (EC) ने भी सुबह 10 बजे तक हुई काउंटिंग का पहला रुझान जारी कर दिया है. आयोग के आकड़ों में जानिए कहां पर कौन कितना है आगे है और कौन कितना पीछे?
चुनाव आयोग ने सुबह 10 बजे तक झारखंड विधानसभा की 46 सीटों के रुझान जारी किए हैं. इनमें 17 पर बीजेपी, 13 पर जेएमएम, नौ पर कांग्रेस, आरजेडी 4 और सीपीआईएमएल लेनिनवादी के 3 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग की ओर से सुबह 9 बजे तक सात सीटों पर जारी रुझानों में से छह पर जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन के प्रत्याशी आगे हैं. बीजेपी गठबंधन में शामिल आजसू के भी एक प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक आरजेडी 2, कांग्रेस 2, जेएमएम 1, एजेएसयूपी 1 और एक सीट पर जेएलकेएम के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
झारखंड में इस बार इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर कांटे की टक्कर है. हालांकि, एग्जिट पोल्स में इंडिया गठबंधन को मामूली बढ़त दिखाई गई थी. अभी तक हुई वोटों की गिनती में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन आगे है. फिलहाल, झारखंड में हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, 'इस बार 51 से...'