Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है. बीजेपी अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन की दो प्रमुख सहयोगी दल झामुमो और कांग्रेस को घेर रही है. विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड की पवित्र धरती संकट में है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों की ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर भी पलटवार किया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में घुसपैठिए को 450 रुपये का सिलेंडर मिलेगा. कांग्रेस प्रभारी के बयान से स्पष्ट है कि घुसपैठिए महागठबंधन के वोटर हैं. उन्होंने वोट के लिये बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन के खतरनाक मंसूबे से मतदाताओं को आगाह किया. उन्होंने झारखंड की विशेष शाखा का उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के नाम सर्कुलर दिखाते हुए कहा कि घुसपैठियों को मदरसों में पनाह दिया जा रहा है.
शिवराज सिंह चौहान का झामुमो और कांग्रेस पर निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और कांग्रेस से पूछा कि क्या घुसपैठियों को आमंत्रण देना देशद्रोह नहीं है? वोट के लिये घुसपैठियों से जेएमएम और कांग्रेस ने सौदा किया है या नहीं? रोटी बेटी माटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि आदिवासी अल्पसंख्यक बन गये हैं. उन्होंने कहा, "संथाल परगना के कई गांवों में आदिवासी बचे नहीं हैं. घुसपैठिए आदिवासी समाज का तानाबाना बिगाड़ रहे हैं. आदिवासियों की जमीन, मकान पर कब्जा कर लिया गया है. कांग्रेस और जेएमएम का संरक्षण घुसपैठियों को मिल रहा है."
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की धरती पर घुसपैठियों को बीजेपी नहीं रहने देगी. कानून बनाकर आदिवासियों का का घर-जमीन लौटाया जायेगा. उन्होंने महागठबंधन की सोच देश विरोधी बताया. चुनाव प्रचार में उतरे शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी जोरदार हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी न संविधान समझते हैं न भारत को समझते हैं. संविधान बनाने वाले बाबा साहब आंबेडकर की कही बातों को कांग्रेस खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संविधान की बात करने का हक नहीं है.
ये भी पढ़ें-
'कांग्रेस बनाना चाहती है अलग देश', गुलाम अहमद मीर के बयान पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे