Electricity Crisis In Jharkhand: झारखंड में भीषण र्मी के बीच राजधानी रांची समेत कई जिलों में बिजली कटौती की वजह से आमलोग परेशान हैं. बता दें कि 7-8 घंटों तक बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब बिजली कटौती को लकेर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड में बिजली "विलुप्त" हो गई है. पूरा सिस्टम एक सिंडिकेट बनाकर आपदा में अवसर तलाश रहा है. मुख्यमंत्री जी मौन धारण किए हुए हैं. केंद्र सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी राज्य सरकार की अकर्मण्यता साफ दिखाई दे रही है. जनता इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है.'
पिछले साल भी सीएम को लिखा पत्र- मरांडी
बाबूलाल मरांडी आगे लिखते हैं कि, 'यह पत्र मैंने पिछले वर्ष (27 अप्रैल 2022) माननीय मुख्यमंत्री जी को बिजली विभाग के संबंध में लिखा था जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है. मैं "पत्रवीर" नहीं हूं मुख्यमंत्री जी, मैं तो जनता का सेवक हूं. जब जब झारखंड और झारखंड की जनता पर आप ज़ुल्म करते हैं, लूटते हैं, मैं रक्षा के लिए आगे आ जाता हूं.'
'मेरे सुझावों पर अमल करते तो नहीं होती बदनामी'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, 'मेरे प्रति अपने सभी पूर्वाग्रहों को किनारे लगाकर, राज्य के हित में मेरे रत्ती भर सुझावों पर भी आप अमल किये होते तो तस्वीर कुछ दूसरी होती. राजनैतिक विरोधियों की आवाज पर बदले की आग में जलने एवं प्रतिशोध की कार्रवाई के बदले उसे सकारात्मक रूप में लिया होता तो शायद झारखंड और आपकी इतनी बदनामी और दुर्गति नहीं होती.'
ये भी पढ़ें:- विपक्षी एकता पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'PM मोदी कहते हैं न खाऊंगा ना खाने दूंगा, इसीलिए उन्हें अपनी कुर्सी...'