Jharkhand Ranchi Prepaid Electricity Meter: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) लगाने की तैयारी पूरी की गई है. 16 अगस्त तक 1200 की संख्या में स्मार्ट मीटर की पहली खेप रांची पहुंचेगी. इसके बाद 20 अगस्त से रांची सर्किल के अपर बाजार सब डिवीजन में एक हजार उपभोक्ताओं के घरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा. इसके सफल होने के बाद 30 हजार उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाया जाएगा. रांची शहरी क्षेत्र के कुल साढ़े 3 लाख उपभोक्ताओं को ये मीटर पूरी तरह निशुल्क मिलेगा.
बिजली विभाग को होगी आसानी
बता दें कि, झारखंड की राजधानी में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना साल 2020 बनाई गई थी. इसके बाद बिजली विभाग इसकी तैयारी में जुट गया था. अधिकारियों की तरफ से इसे लेकर कहा गया था कि, प्रीपेड मीटर लगाने का काम 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा और इससे उपभोक्ताओं को काफी आसानी होगी. उपभोक्ता जितने का रिचार्ज कराएंगे उतनी ही बिजली खपत होगी. बिजली विभाग को भी आसानी होगी क्योंकि उसे बकाए की रकम वसूली के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
100 रुपये से कर सकेंगे रिचार्ज
विश्व बैंक (World Bank) की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने प्रदेश के 3 शहरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर काम कर रहा है. प्रीपेड मीटर से लोग रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे. प्रीपेड मीटर का एक मुख्य सर्वर होगा, इस सर्वर से उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को जोड़ा जाएगा. इसका फायदा उपभोक्ता को इस तरह से होगा कि जब उसके प्रीपेड मीटर में रिचार्ज कम हो जाएगा तो इसका मैसेज उसके पास जाने लगेगा. उपभोक्ता अपने प्रीपेड मीटर को कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज कर सकेंगे. इसके बाद वो चाहे जितनी रकम से रिचार्ज करें. रिचार्ज करने के लिए विभाग की अपनी वेबसाइट और एप होगा.
ये भी पढ़ें: