Jharkhand News: झारखंड में बिजली महंगी हो गई. अब घरेलू उपभोक्ताओं को पांच पैसे प्रति यूनिट और कमर्शियल उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा बिजली बिल देना होगा. वहीं कृषि और सिंचाई के लिए उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फिक्स चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें 40 रुपये फिक्स चार्ज देना होगा. बता दें कि, राज्य में तीन साल के बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. यह एक जून से लागू कर दी गई है.


झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने आयोग को टैरिफ पिटीशन भेजा था. इसमें घाटा दिखाते हुए 17% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन निगम के पक्ष को सुनने के बाद सिर्फ 6.50% बढ़ोतरी को मंजूरी दी. बिजली दर बढ़ने से निगम को 379.91 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. हालांकि, प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को आगे भी फ्री बिजली मिलेगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार इस मद में बिजली निगम को सालाना 1000 करोड़ रुपये का भुगतान करती है.


निगम इतने रुपये प्रति यूनिट खरीदता है बिजली 
झारखंड सरकार डीवीसी और एनटीपीसी सहित अन्य बिजली कंपनियों से 12 से 15 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदती है. 42 दिन के भीतर इसका भुगतान करना होता है. भुगतान न करने पर उत्पादन कंपनियां बिजली आपूर्ति बंद कर देती है. इससे बार-बार राज्य में बिजली संकट गहरा जाता है. आयोग ने कहा कि, प्रीपेड मीटर लगाने के एक माह के भीतर पूरी सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी. लोड फैक्टर रिबेट उन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, जिनका लोड फैक्टर 65% से अधिक होगा और इसकी अधिकतम सीमा 15% होगी. वोल्टेज छूट केवल ऊर्जा शुल्क पर लागू होगी. यदि उपभोक्ता जेएसईआरसी के तहत आते हैं, तो वोल्टेज छूट 33 केवी पर 3%, 132 केवी पर 5% तक होगी.


रांची में 7,581 स्मार्ट मीटर का अभी नहीं आ रहा बिल
रांची में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक मेन रोड, हरमू और अशोक नगर इलाके में 34,021 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. इनमें 26,440 उपभोक्ताओं को तो बिल भेजा जा रहा है, लेकिन 7,581 को अभी बिल नहीं मिल रहा है. उधर, बिजली वितरण निगम के रांची जीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इन मीटरों का बिलिंग पोर्टल पर पंच करने को कहा है. आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि, इस बार उपभोक्ताओं का ख्याल रखते हुए बिजली दर में मामूली बढ़ोतरी की गई है. अगर उपभोक्ता बिजली बिल मिलने के पांच दिन के अंदर भुगतान कर देते हैं तो 2% की तत्काल छूट दी जाएगी. इसके अलावा देय तिथि के भीतर ऑनलाइन भुगतान कर पर 1% की छूट मिलेगी. इसकी अधिकतम सीमा 250 रुपये होगी.


जानिए बढ़े हुए रेट



  • घरेलू ग्रामीण उपभोक्ता को अब देना होगा 5.80 रुपया प्रति यूनिट के साथ 50 रुपया फिक्स चार्ज

  • घरेलू शहरी उपभोक्ता को अब देना होगा 6.30 रुपया प्रति यूनिट के साथ 100 रुपया फिक्स चार्ज

  • घरेलू एचटी उपभोक्ता को अब देना होगा 6.15 रुपया प्रति यूनिट के साथ 150 रुपया फिक्स चार्ज

  • कॉमर्शियल ग्रामीण उपभोक्ता (5KV से (अधिक) को अब देना होगा 5.80 रुपया प्रति यूनिट के साथ 100 रुपया फिक्स चार्ज कॉमर्शियल

  • शहरी उपभोक्ता (5KV से अधिक) को अब देना होगा 6.15 रुपया प्रति यूनिट के साथ 150 रुपया फिक्स चार्ज


पहले का रेट



  • घरेलू ग्रामीण उपभोक्ता को पहले देना होता था 5.75 रुपया प्रति यूनिट के साथ 20 रुपया फिक्स चार्ज

  • घरेलू शहरी उपभोक्ता को पहले देना होता था 6.25 रुपया प्रति यूनिट के साथ 75 रुपया फिक्स चार्ज

  • घरेलू एचटी उपभोक्ता को पहले देना होता था 6.00 रुपया प्रति यूनिट के साथ 100 रुपया फिक्स चार्ज

  • कॉमर्शियल ग्रामीण उपभोक्ता(5KV से अधिक) को पहले देना होता था 5.75 रुपया प्रति यूनिट के साथ 50 रुपया फिक्स चार्ज

  • कॉमर्शियल शहरी उपभोक्ता(5KV से अधिक) को पहले देना होता था 6.00 रुपया प्रति यूनिट के साथ 100 रुपया फिक्स चार्ज



Jharkhand Politics: झारखंड में लव जिहादियों की बढ़ गई हिम्मत! BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन को याद दिलाया राजधर्म