Elephant Killed Young Man in Chaibasa: झारखंड (Jharkhand) में हाथियों (Elephant) के उत्पात मचाने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. राज्य के कई इलाकों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला किरीबुरु थाना क्षेत्र से सामने आया है. ये इलाका झारखंड और ओडिशा (Odisha) के बॉर्डर पर है. यहीं बोगदाकोचा ढलान के जंगल में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाते हुए एक शख्स को कुचल कर मार डाला. मृतक शख्स की पहचान बिमल जक्रियस बारला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. हाथियों के इस हमले से इलाके के लोग डरे हुए हैं और उनका कहना है कि, वन विभाग (Forest department) की तरफ से एहतियाती कदम नहीं उठाए गए जिसकी कीमत एक ग्रामीण को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ग्रामीणों मे इसे लेकर रोष भी देखने को मिल रहा है. 


अचानक सामने आ गए हाथी 
ग्रामीणों ने बताया कि बिमल बाइक से गोपो नाम के युवक के साथ किरीबुरु गया था. जहां से वो अपनी ससुराल चला गया. ससुराल से शाम को बिमल वापस किरीबुरु, करमपदा होते हुए अपने गांव तोपाडीह लौट रहा था. इसी दौरान ओडिशा राज्य की सीमा से पहले झारखंड सीमा क्षेत्र में बोगदा कोचा ढलान पर 2 हाथी अचानक सामने आ गए. हाथियों को सामने देख बिमल और गोपो बाइक छोड़कर भागने लगे. गोपो जंगल में भागकर जान बचाने में सफल रहा लेकिन बिमल को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला.


हाथियों का उत्पात 
इस बीच बता दें कि, झारखंड में कई इलाकों में अक्सर हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है. पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के चाकुलिया प्रखंड में 60 से 70 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है. आलम ये है कि लोग दहशत में हैं. हाथियों का ये दल बंगाल (Bengal) की सीमा से खदेड़े जाने के बाद इस इलाके में घुस आया है. हाल ही में कुछ हाथी सड़क पर आकर जम गए थे जिसकी वजह से चाकुलिया से ओडिशा (Odisha) की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात लगभग 2 घंटे तक ठप हो गया था. 


बचाई गई हाथी की जान 
गौरतलब है कि, हाल ही में रामगढ़ (Ramgarh) जिले के गोला वन क्षेत्र में स्थित हुलु गांव में झुंड से अलग हेकर एक हाथी गहरे गड्ढे में गिर गया. गहरे गड्ढे में गिरे हाथी को 3 घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया था. स्थानीय प्रशासन ने खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन की मदद ली तब जाकर हाथी को बचाया जा सका था. जानकारी के मुताबिक, रात के समय हाथी खेत में भिंडी को खाने के लिए घुसा था. इसी दौरान वो गहरे गड्ढे में गिर गया था. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis: उद्धव राज खत्म, BJP नेता ने कसा तंज, बोले- 'राजा का बेटा राजा, पोता के राजकुमार बनने के दिन गए' 


Jharkhand Weather: धनबाद में आसमान से बरसी 'राहत', मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर जारी किया अलर्ट