Elephant Attack in Jharkhand Hazaribagh: झारखंड (Jharkhand) में हाथियों (Elephant) के उत्पात मचाने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. राज्य के कई इलाकों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. अब मामला हजारीबाग (Hazaribagh) जिले से सामने आया है, जहां हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. बड़कागांव प्रखंड की चेपाकला पंचायत के पवनवा टांड में बीते कुछ दिनों से हाथियों का कहर लगातार जारी है. हाथियों के झुंड ने कई घरों को नुकसान भी पहुंचाया है और घर में रखे अनाज को चट कर गए हैं. हाथियों के उत्पात के चलते ग्रामीणों में दहशत है और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने कदम उठाए हैं, अधिकारी समेत अन्य वनरक्षी भी पंवनवा टांड पहुंचे हैं. 


डरे हुए हैं ग्रमीण 
हथियों के उत्पात से सहमे ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों ने उनके घरों को तोड़ दिया है और अनाज भी चट कर गए हैं. लोगों को अब ये चिंता सता रही है कि अब साल भर कैसे गुजारा करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि, 10 से 15 हाथियों के झुंड ने कहर बरपा रखा है. हाथियों के आतंक से बड़कागांव प्रखंड में ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.


लगातार देखने को मिलता रहा है हाथियों का उत्पात
बता दें कि, हाल के महीनों में हजारीबाग में हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर उनकी जान भी ली है. हाल ही में जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के  बेदमक्की गांव में अपने खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय वेदलाल पंडित और उनकी 60 वर्षीया पत्नी शांति देवी को जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला था. इतना ही नहीं चाईबासा में भी हाथियों ने उत्पात मचाते हुए एक शख्स को कुचल दिया था.  


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Monkeypox: गढ़वा में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट


Jharkhand: मनी लांड्रिंग मामले में CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को ED का समन