Jharkhand Elephants Terror: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में रविवार को जंगली हाथियों के झुंड ने 68 साल के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चांडिल प्रखंड के खूंटी गांव में जब यह घटना हुई तो पीड़ित शौच के लिए निकला था. वहीं मृतक की पहचान लिलकांत महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.


पुलिस ने आगे बताया कि, हाथियों ने गांव में एक घर और खेतों में धान को भी नुकसान पहुंचाया था. वहीं इससे पहले लातेहार जिले में हाथियों के झुंड ने तीन साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रांची से करीब 80 किमी दूर मल्हान पंचायत में एक ईंट भट्ठे के पास बनी झोपड़ी में 30 वर्षीय मजदूर फानू भुइंया अपनी 26 वर्षीय पत्नी बबीता देवी और तीन साल की बेटी के साथ सो रहा था. तभी हाथियों का एक झुंड ईंट भट्ठा इलाके में आधी रात के बाद दिखाई दिया और परिवार के तीनों सदस्यों को कुचल कर मार डाला. 


लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक
हाथियों के झुंड ने इलाके में भी कहर बरपाया. हालांकि, ईंट भट्ठे में काम कर रहे अन्य मजदूर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को शुक्रवार सुबह थाने लाया गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार अस्पताल भेज दिया गया. घटना में मारे गए लोग गढ़वा जिले के थे और उनके परिवार के एक रिश्तेदार को तत्काल राहत के रूप में 60,000 रुपये दिए गए. इससे पहले राजधानी रांची के इटकी प्रखंड में हाथी ने 5 लोगों को कुचल दिया था. इनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक





ये भी पढ़ें:- Jharkhand: अब झारखंड में 30 दिनों में पास होंगे बिल्डिंगों के नक्शे, हाईकोर्ट ने हटाई रोक





बुरी तरह जख्मी हो गया था.