Raghuvar Das Daughter in Law Purnima Das BJP Ticket: झारखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज़ हो गया है और इसी के तहत बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में जमशेदपुर विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को टिकट दिया गया है. दिलचस्प बात यह रही कि पूर्णिमा दास के 'गोल-गप्पों' को लेकर किए गए एक फेसबुक पोस्ट से लोग तीन दिन पहले से ही अंदाजा लगाने लगे थे कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाएगा. यह सुनने में हैरान करने वाला है, आइए जानते हैं पोस्ट में ऐसा क्या था?


दरअसल, कुछ समय पहले पूर्णिमा दास ने सहेलियों के साथ गोल-गप्पे खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था- 'चुनावी माहौल एक तरफ और गोलगप्पों का मजा एक तरफ.' उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें भावी विधायक बनने की बधाइयां देनी भी शुरू कर दी थीं. किसी ने लिखा- 'विधायक बनने की अग्रिम बधाई' तो किसी ने कमेंट किया- 'आपको सबसे कम उम्र का मंत्री बनते देखना चाहते हैं.' बीजेपी की लिस्ट इसके तीन दिन बाद यानी शनिवार (20 अक्टूबर) को जारी हुई, जिसमें पूर्णिमा दास का नाम शामिल था. 


क्या था पूर्णिमा ललित दास का फेसबुक पोस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था, "चुनावी माहौल एक तरफ़ और गोलगप्पे का मजा एक तरफ. हम महिलाएं अगर माहौल गरम हो न तो वहां हम नरमी से पेश आती हैं. वैसे हम मार्केट आए और गोलगप्पे ना खाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता. बाजार आने पे पता चलता है कि हमारे पास बहुत से विकल्प होते हैं, पर उनमें से उचित मूल्य और गुणवत्ता के आधार पर और इतने विकल्पों में से किसी एक के चुनाव के बाद जब हम थक जाती हैं तो ये गोलगप्पे ही हैं, जो हम में और ऊर्जा भरते हैं. हमारे फेवरेट गोलगप्पे वाले भइया हैं, जगह बताइए कौन सी है?"


बीजेपी से टिकट मिलने पर क्या बोलीं पूर्णिमा दास?
पूर्णिमा दास ने कहा, "मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यहां का इतिहास देखा जाए तो कई बड़े-बड़े धुरंधर इस सीट से निकले हैं, लेकिन कभी किसी महिला को मौका नहीं दिया गया था. अब महिला कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलेगा कि वह बाहर निकलेंगी. महिलाओं कार्यकर्ताओं को इतना विस्तृत क्षेत्र प्रदान नहीं किया जा रहा है, इसलिए मैं आगे आकर उनका प्रतिनिधित्व करूंगी. महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे दुर्व्यवहार को रोकूंगी क्योंकि महिला सम्मान प्राथमिकता है. अगर घर की महिला सुरक्षित नहीं है तो आपके देश के सुरक्षित होने का कोई महत्व नहीं रह जाता है."


यह भी पढ़ें: हरियाणा में अपनाई ये रणनीति अब झारखंड में भी लाई BJP, JMM बोली- 'पहले अपने गिरेबान में झांकें'