Jharkhand Staff Selection Commission Paper Leak Case: झारखंड (Jharkhand) में जूनियर इंजीनियरों के 1289 पदों पर नियुक्ति के लिए बीते 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission) की ओर से ली गई परीक्षा रद्द कर दी गई है. आयोग ने ये बात मान ली है कि, इस परीक्षा का पेपर लीक (Paper Leak) हुआ था. आयोग की तरफ से परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में परीक्षा रद्द करने की सूचना जारी कर दी गई है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्रमुख आरोपी रंजीत मंडल (Ranjit Mandal) को ओडिशा (Odisha) के क्योंझर से बीते 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 


पुलिस इस बात की कर रही है जांच 
रंजीत मंडल के पास से पेपर लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. उसने पेपर लीक कराने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस पता लगा रही है कि इस पूरे मामले में किन लोगों की संलिप्तता है. 


15 जुलाई को दर्ज कराई गई थी FIR  
गौरतलब है कि, जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी. आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की जांच के लिए त्वरित कदम उठाने की भी गुजारिश की थी. इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में इसके लिए एक टीम गठित की थी, जिसने उड़ीसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.


झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने दिया था धरना 
इधर, इस मुद्दे पर आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में अफसरों की संलिप्तता है. सोमवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने पूरे दिन धरना भी दिया था.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'


Sandhya Topno Murder: बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर दागे सवाल, कहा- तस्करों से सांठगांठ है या तुष्टिकरण?