Jharkhand Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें चार जून को आने वाले चुनावी नतीजों पर है. इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को 11 से 13 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस गठबंधन को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अब इन आंकड़ो पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि ये एग्जिट पोल सच नहीं हैं. हर राज्य से हमने आकलन किया है पूरे देश में इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं झारखंड में भी हम मजबूत स्थिति में हैं. यहां हमारे अलायंस को दस से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
इसके अलावा झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "झारखंड में कांग्रेस को चार से छह सीटें मिलने जा रहीं हैं. हमारे अलायंस भी अच्छा परफॉर्म करेंगे. आठ से दस सीटें हम जीतने जा रहे हैं. बाकी चार सीटों पर हम फाइट में हैं. गोड्डा को महत्वपूर्ण माना जाता है और वहां भी हम जीत रहे हैं. कई ऐसी सीटें हैं जहां हमारे सहयोगी दल मजबूत स्थिति में हैं."
पिछली बार ऐसा था वोट शेयर
अगर पिछले चुनाव के वोट शेयर पर नजर डालें तो पिछली बार लोकसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी को 51.6 फीसदी वोट मिले थे. वहीं इस बार वोट शेयर 50 फीसदी तक रहने का अनुमान है. वहीं इस बार इंडिया गठबंधन के वोट शेयर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम को मिलाकर 30 फीसदी वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें
झारखंड में महागठबंधन की चमकेगी किस्मत या NDA मारेगी बाजी? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कुछ और बतायाय