महाराष्ट्र में झटके के बाद झारखंड के Exit Poll में कांग्रेस को राहत? इस सर्वे में बनी सरकार, BJP बहुत पीछे
Axis My India के अनुसार बीजेपी नीत एनडीए को 25, कांग्रेस नीत इंडिया को 53, जेकेएलएम को 2 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
Jharkhan Exit Polls 2024: 20 नवंबर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में 43 सीटों पर मतदान संपन्न हुए. झारखंड में हुए चुनाव के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. एक्सिस माई इंडिया ने झारखंड में हुए 43 सीटों पर हुए मतदान में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कही है.
झारखंड की 4 क्षेत्रवार सीटे जिनमें संथाल परगाना, कोल्हान, दक्षिण छोटानागपुर, उत्तरी छोटा नागपुर शामिल है. Axis My India के अनुसार बीजेपी नीत एनडीए को 25, कांग्रेस नीत इंडिया को 53, जेकेएलएम को 2 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
झारखंड में एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 25 सीटें, इंडिया को 53, जेकेएलएम को 2 और अन्य के खाते में 1 सीट आ रही है. झारखंड में 4 क्षेत्रवार सीटों में भी इंडिया गठबंधन को अधिक सीटें मिल रही है.
हेमंत सोरेन, चंपाई सोरेन या बाबूलाल मरांडी, CM की रेस में सबसे आगे कौन? सर्वे ने चौंकाया
झारखंड एग्जिट पोल विधानसभा चुनाव 2024 में संथाल क्षेत्र में 18 सीटें हैं,जिनमें एनडीए के खाते में 3 सीटें, इंडिया के खाते में 15 सीटें, जेकेएलएम 0 और अन्य को भी 0 सीट मिल सकती है. वही एनडीए के वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 37 प्रतिशत, इंडिया गठबंधन को 52 प्रतिशत, जेकेएलएम को 3 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
एक्सिस माई इंडिया के झारखंड एग्जिट पोल के अनुसार दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्र में 15 सीटें हैं. इन 15 सीटों में से एनडीए को 3 सीटें मिल सकती है. इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिल सकती है. जेकेएलएम को 0 और अन्य को भी 0 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, इनके वोट शेयर की बात की जाए तो एनडीए को 37 प्रतिशत वोट, इंडिया महागठबंधन को 47 प्रतिशत, जेकेएलएम को 6 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
एक्सिस माई इंडिया के झारखंड एग्जिट पोल के अनुसार कोल्हान क्षेत्र में 14 सीटें हैं. इन 14 सीटों में से एनडीए को 5 सीटें, इंडिया महागठबंधन को 9 सीटें, जेकेएलएम को 0 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं बात की जाए कोल्हान क्षेत्र के वोट शेयर की तो, एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 35 प्रतिशत, इंडिया गठबंधन को 49 प्रतिशत, जेकेएलएम को 7 प्रतिशत और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.