Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान का आखिरी फेज शनिवार (1 जून) को खत्म हो गया. 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले News 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि झारखंड में इस बार एनडीए साल 2019 के चुनाव परिणाम को दोहरा सकती है. 


'न्यूज 24 टुडेज चाणक्या' एग्जिट पोल 2024 के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को 12 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव में एनडीए ने राज्य की 14 में से 12 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, कांग्रेस+ को 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य पार्टियों के खाते में एक सीट भी जाती नहीं दिख रही है.


झारखंड में किसे कितनी सीटें? (न्यूज 24 टुडेज चाणक्या)


बीजेपी+ 12 (+2/-2)   


कांग्रेस+   2  (+2/-2)


आखिरी फेज में झारखंड में रिकॉर्ड मतदान


लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में झारखंड की तीन सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल पर हुई वोटिंग में मतदाताओं ने पिछले तीनों फेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फेज में राज्य में सर्वाधिक 69.59 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. गोड्डा में 68.26 फीसदी मतदान हुआ. दुमका में 72.28 फीसदी, जबकि राजमहल लोकसभा सीट पर 68.67 फीसदी मतदान हुआ.


झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं, जहां चौथे, पांचवें, छठे और सातवें फेज में मतदान संपन्न हुआ. चौथे फेज में 13 मई को खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में हुए चुनाव में 66.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, पांचवें फेज में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर हुए मतदान में यह आंकड़ा 63.21 फीसदी रहा. 


राज्य में छठे फेज में 25 मई को धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची में कराए गए मतदान में 65.39 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हर फेज में फाइनल आंकड़ा जारी किए जाने पर वोटिंग परसेंटेज में तीन से पांच फीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. 4 जून को चुनाव आयोग की ओर से नतीजे घोषित किए जाएंगे और पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, '57 सीटें और जुड़ जाएंगी तो BJP...'