Jharkhand Election Exit Poll Results 2024: झारखंड में 81 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीएम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं कुछ एग्जिट पोल 'इंडिया' गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगा रहे हैं. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद और रांची सीट से प्रत्याशी महुआ माजी की प्रतिक्रिया सामने सामने आई है.
एक्जिट पोल के आंकड़ों पर महुआ माजी ने कहा, "23 नवंबर को जो नतीजे जाएंगे वो महागठबंधन के पक्ष में आएंगे. हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. महागठबंधन की ही सरकार बनेगी. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, सारे आंकड़े गलत साबित होंगे. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के भी आंकड़े गलत साबित हुए थे."
हेमंत सोरेन ने पांच साल काम किया है- महुआ माजी
महुआ माजी ने कहा, "सीएम हेमंत सोरेन ने पांच साल काम किया है. महागठबंधन सरकार के काम के आधार पर वोट मांगा गया है. अगर घुसपैठ हो रहा है तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. घुसपैठ हो रहा है तो असम के रास्ते से हो रहा है, वहां बीजेपी की सरकार है. वहां के मुख्यमंत्री झारखंड आकर घुसपैठ के मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन को कोस रहे हैं."
बता दें झारखंड में दूसरे चरण में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को शाम पांच बजे तक करीब 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 12 जिलों के 14,218 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर पांच बजे खत्म हुआ, जबकि 31 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम चार बजे खत्म हुई. दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.