Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Exit Polls Results: झारखंड विधानसभा की 41 सीटों पर पहले चरण यानी 13 नवंबर 2024 को वोटिंग हुई थी. बुधवार को दूसरे चरण का मतदान 38 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. शाम को 6 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा. उसके बाद प्रदेश के मतदाता एग्जिट पोल का रिजल्ट जानना चाहेंगे. झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है.
झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है। बीजेपी ने हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार को चुनाव में मुद्दे बनाए हैं. बीजेपी के नेताओं ने इस बार भ्रष्टाचार को मसले पर जेएमएम सरकार को सबसे ज्यादा घेरने की कोशिश की.
6.30 बजे से आएगा एग्जिट पोल रिजल्ट
झारखंड लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा (जेएलकेएम) समेत कई स्थानीय पार्टियां भी चुनावी समर में किस्मत आजमा रही हैं. दरअसल, झारखंड में इस बार का चुनाव पहले के चुनावों की तुलना में ज्यादा रोचक है. यही वजह है कि लोगों में अंतिम रिजल्ट आने से पहले उसके बारे में हर पहलुओं व अपडेट के बारे में जानने की उत्सुकता चरम पर है. झारखंड विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 20 नवंबर को शाम 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे. अहम यह है कि लोग सबसे पहले और सटीक रुझान जानने के लिए एग्जिट पोल रिजल्ट कहां देखें.
1211 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर
झारखंड एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, आजसू पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास शामिल हैं. इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले जैसे सियासी दल शामिल हैं. प्रदेश की सभी 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा बीजेपी 25, कांग्रेस 16, आरजेडी 1, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक 3, आल झारखंड स्टुडेंट यूनियन 2, भाकपा लेनिनवादी 1, एनसीपी 1 और 2 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए थ्ज्ञे.
यहां देखें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सटीक एग्जिट पोल
1. फेसबुक पर एग्जिट पोल से जुड़ी कवरेज यहां देखें- https://www.facebook.com/abpnews/
2. वेबसाइट पर एग्जिट पोल से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.abplive.com/states/jharkhand/amp
3. Youtube पर यहां देखें एग्जिट पोल- https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
झारखंड में वोटिंग शुरू होते ही बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, बताया BJP-NDA को कितनी सीटें आएंगी?