Jharkhand Weather Report: झारखंड को भी मौसम की मार से राहत मिलने की कोई उम्मीद नही दिख रही है. कड़ाके की ठंड से बेहाल झारखंड के लिए आने वाले दिन ठंड के लिहाज़ से और भी मुश्किल रहने वाले हैं. आज यानि कि 28 दिसंबर की बात करें तो मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आज ओलावृष्टि से प्रभावित हो सकने वाले इलाकों में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, चतरा, पलामू, लातेहार और गढ़वा हो सकती हैं.


राज्य के आने वाले दिनों में मौसम के हाल पर चर्चा करें तो मौसम के मिजाज़ में आज से आने वाली सख्ती अगले कुछ दिनों में भी राज्य को प्रभावित करेगी. 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी. आपको बता दें कि मौसम में आए इन बदलावों का सीधा असर पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही बंगाल की खाड़ी पर जमा हो रहे बादलों के कारण भी है. इसी के साथ झारखंड का मौसम बिहार के पश्चिम इलाकों में साइकोक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से भी प्रभावित हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश, गरजेंगे बादल, जानें खास शहरों में आज कैसा होगा मौसम


मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिन ठंड के लिहाज़ से बहुत सावधानी बरतने वालों में से है. बारिश के बाद शीतलहर के भी दूसरे दौर के लौटने के भी आसार हैं और बारिश के कारण धुंध और कोहरा और भी घना होगा. धुंध और कोहरे का सीधा असर दृश्यता पर पड़ने वाला है.