Fake Liquor Factory Busted in Chatra: झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) में पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 4 अंतरराज्यीय तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मयुरहंड पुलिस ने इटखोरी अंचल के पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश कुमार के नेतृत्व में अलकडीहा गांव के एक बंद पड़े विद्यालय में नकली विदेशी शराब तैयार करते बिहार और झारखंड के 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की.
झारखंड से बाहर सप्लाई करने की थी तैयारी
मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम (Kedarnath Ram) ने बताया कि नकली विदेशी शराब बनाकर और जाली स्टीकर लगाकर उसकी झारखंड से बाहर तस्करी करने की तैयारी थी.
क्या कहते हैं आंकड़े
गौरतलब है कि, झारखंड में बीते 5 वर्षों में जहरीली या नकली शराब पीने से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में वर्ष 2016 में 41, 2017 में 76, 2018 में 56, 2019 में 115 और 2020 में 139 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई. 2021 में भी 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें: