Jharkhand: नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, बोले- टीका लगने से गई जान
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) में नवजात बच्ची की मौत के बाद सदर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
![Jharkhand: नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, बोले- टीका लगने से गई जान Jharkhand family created ruckus in lohardaga hospital on the death of the newborn girl Jharkhand: नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, बोले- टीका लगने से गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/a21c5a542192a6e31e13a22b49382f2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Lohardaga Newborn Girl Death: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) से दर्दनाक खबर साने आई है. मामला सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के चाइल्ड केयर यूनिट (Child Care Unit) का है. यहां टीका लगाने के बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई. नव जात की मौत (Death) के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. नाराज परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्सों की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल, अस्पताल में पुलिस को तैनात किया गया है.
टीका लगने के बाद हुई मौत
दरअसल, लोहरदगा के उगरा गांव में रहने वाले नयूम अंसारी की पत्नी नाजिया परवीन को 5 दिसंबर की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां रात करीब 12 बजे उसने बच्ची को जन्म दिया. 6 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे नर्स बच्ची को बीसीजी का टीका लगाने ले गई. परिजनों का कहना है कि टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत हो गई. नईम अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी पूरी तह से ठीक थी, लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके. इस घटना के बाद बच्ची की मां नाजिया परवीन का रो-रोकर बुरा हाल है. नाजिया का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से ठीक थी. अस्पताल की लापरवाही के चलते बच्ची की जान गई है.
अस्पताल प्रशासन ने कही जांच की बात
वहीं, पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि, टीका लगने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी. मेडिकल बोर्ड के जरिए मृत बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी. मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ
Jharkhand: कोडरमा से आई हैरान करने वाली खबर, विवाद के चलते कई घंटों तक घर में पड़ा रहा युवक का शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)