Latehar Chief Medical Officer Molesting Case: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Latehar) से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. महिला मरीजों ने लातेहार के मुख्य चिकित्साधिकारी (सिविल सर्जन) डॉक्टर हरेनचंद महतो (Harenchand Mahato) पर अल्ट्रासाउंड के बहाने 2 किशोरियों के साथ अश्लील हरकत (Obscene Act) करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी पर आरोप है कि वो अपने निजी आवास पर अल्ट्रासाउंड के बहाने युवतियों के संग अश्लील हरकत किया करते थे.


की जाएगी कानूनी कार्रवाई 
महिला थाना की प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि सिविल सर्जन के खिलाफ 2 अलग-अलग युवतियों ने आवेदन देकर अश्लील हरकत करने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि युवतियों की शिकायत के बाद सिविल सर्जन के खिलाफ पोस्को एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत महिला थाना में कांड संख्या 19/2022 दर्ज किया गया है. महिला थाना की प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ डीआईजी पलामू और उपायुक्त लातेहार को भी शिकायत दी गई है.


अधिकारी को भेजा गया था जेल 
गौरतलब है कि, हाल ही में झारखंड के खूंटी जिले में एक IAS अधिकारी को छेड़छाड़ के आरोप के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. खूंटी में इंटर्नशिप के लिए आई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली IIT की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में जिले के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) सैयद रियाज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने यौन उत्पीड़न के आरोप में खूंटी (Khunti) के एसडीएम सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) को निलंबित करने का आदेश दिया था. 


ये भी पढ़ें: 


Lady Cop Murder: Jharkhand में महिला दारोगा को वैन ने कुचला, BJP नेता बोले- 'राज्य की क्या दुर्दशा हो गई है'


Ranchi SI Murdered: रांची में नूंह जैसी घटना! गाड़ियों की चेकिंग कर रही महिला दरोगा को पिकअप से रौंदा, मौके पर मौत