Jharkhand Riya Tirkey Meet CM Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली रिया तिर्की (Riya Tirkey) ने मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान रिया तिर्की के साथ अन्य युवा भी शामिल थे. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने रिया तिर्की की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
युवा राज्य और देश का नाम बढ़ाएं
सीएम सोरेन ने कहा कि यहां के युवा हर क्षेत्र में अपनी क्रिएटिविटी, कौशल और जज्बे से आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रिया तिर्की समेत अन्य युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर हर संभव सहयोग कर रही है. युवा हौसला ना खोएं. निरंतर आगे बढ़ते हुए राज्य और देश का नाम बढ़ाएं.
रिया ने झारखंड का किया प्रतिनिधित्व
गौरतब है कि, राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित बानो गांव की रहने वाली रिया तिर्की ने फेमिना मिस इंडिया 2022 में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था. आदिवासी समुदाय से आने वाली रिया तिर्की पहली महिला हैं जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर ये मुकाम हासिल किया. रिया तिर्की रांची स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित पीबी सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: