झारखंड के वित्त मंत्री का बड़ा बयान, बोले- कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत, MSP की गारंटी दे सरकार
Jharkhand News: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने के लिए कानून बनाया जाना आवश्यक है.
![झारखंड के वित्त मंत्री का बड़ा बयान, बोले- कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत, MSP की गारंटी दे सरकार Jharkhand Finance Minister Dr Rameshwar Oraon said Farmers should get MSP guarantee झारखंड के वित्त मंत्री का बड़ा बयान, बोले- कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत, MSP की गारंटी दे सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/6d20502121ec4942c1aa8f049a5fc767_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Politics: संसद से तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws Repeal) को वापस लिए जाने पर झारखंड के खाद्य आपूर्ति और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Dr Rameshwar Oraon) ने खुशी जताई है. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि किसानों (Farmers) की चिंता अब भी समाप्त नहीं हुई है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Congress) कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों की अब भी सबसे बड़ी चिंता फसल को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की है. ऐसे में किसानों को इसकी गारंटी मिलनी चाहिए.
एसएसपी को लेकर कानून है जरूरी
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने के लिए कानून बनाया जाना आवश्यक है. देश में बाजार की जो स्थिति है, उससे सभी वाकिफ हैं. देश में बढ़ती महंगाई के कारण फसल लागत में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है पर किसानों का लाभ स्थिर है. ऐसे में एमएसपी को कानूनी स्वरूप दिया जाना आवश्यक है.
लोकतंत्र की हुई जीत
रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड में तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाया. कई स्थानों पर ट्रैक्टर रैली हुई. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अंत में किसानों की जीत हुई. किसानों ने एक बार फिर देश को सिखाया है कि जनता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, वो सर्वोपरि होती है. उन्होंने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र की जीत हुई है. 70 सालों में ये साबित हो गया है कि देश में लोकतंत्र की जड़ें कितनी नीचे तक पहुंच चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: कोयला खदान की अंधेरी सुरंग में 90 घंटे तक फंसे रहे 4 लोग, ऐसे दी मौत को मात
झारखंड में लाशों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं मोहम्मद खालिद, ये बात करती है बेचैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)