Ranchi School Fire: रांची जिला स्कूल में लगी आग, तीन क्लास जलकर खाक, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
Ranchi News: रांची जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने बताया कि, सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
![Ranchi School Fire: रांची जिला स्कूल में लगी आग, तीन क्लास जलकर खाक, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम Jharkhand Fire broke out in Ranchi district school three classes burnt fire brigade extinguishing Ranchi School Fire: रांची जिला स्कूल में लगी आग, तीन क्लास जलकर खाक, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/5c1fc81709c8a988c97377782f41b02f1691050509082489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ सहदेव जिला विद्यालय के तीन कक्षाओं में आज आग लग गई. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने बताया कि, सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि, आग की लपटों ने स्कूल के तकरीबन सभी कमरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब आग लगी तो उस समय बच्चे क्लासरूम में ही मौजूद थे. शिक्षकों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई हैं. स्कूल में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.
झारखंड: रांची के अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ सहदेव जिला विद्यालय के तीन कक्षाओं में आग लगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023
जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने बताया, "दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी 3 कमरों में आग लगी है और चौथे कमरे में लगनी शुरू हो गई है। यहां कोई भी बच्चा नहीं है और किसी भी… pic.twitter.com/ZcBEl7fwxi
पूरे परिसर में फैला धुआं
आग की लपटें इतनी भीषण थी कि पूरा स्कूल परिसर धुएं से भर गया. बताया जाता है कि एक कमरे में आग लगी जो धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई. घटना से संबंधित जो तस्वीरें सामने आई हैं वह काफी भयावह है. सबसे राहत की बात यह है कि राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से आग थोड़ी कम तेजी के साथ चौथे कमरे तक पहुंची. हालांकि, आग इतनी ऊंचाई पर लगी हुई थी कि दमकल के वाहनों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)