Jharkhand: हजारीबाग में NH-33 पर एथेनॉल लदा कंटेनर पलटने से लगी आग, एक शख्स की मौत, घंटों तक आवागमन बाधित
Hazaribagh: हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि कंटेनर पलटने के बाद आग लग गई. आग की लपटों के कारण हजारीबाग-रांची हाईवे पर यातायात घंटों तक बाधित रहा.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) पर मंगलवार को एथेनॉल से लदा कंटेनर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि, कंटेनर पलटने के बाद इसमें आग लग गई और आग की वजह से हजारीबाग-रांची के बीच सड़क यातायात कई घंटों तक बाधित रहा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मनोज रतन चौथे ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब एथेनॉल से लदा कंटेनर रांची की ओर जा रहा था. अधिकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसके वाहन चालक होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि जले हुए वाहन को हटाने के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया.
पलामू में भी हुआ दर्दनाक हदसा
वहीं पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्टेट हाईवे पर कार ने 18 लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. मृतक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना के नरसिंहपुर पथरा निवासी 36 वर्षीय योगेन्द्र चौरसिया उर्फ उदल प्रसाद चौरसिया, उनका भतीजा 15 वर्षीय रोहित कुमार एवं गढ़वा जिले के कोटा गांव निवासी 40 वर्षीय मधु मेहता के रूप में की गई है. अज्ञात की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
वहीं गंभीर रूप से घायल 14 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल व निजी अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार की सुबह में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑन ड्यूटी सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि, घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि इलाज के बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.