Jharkhand: बोकारों में टल गया बड़ा हादसा, जलकर खाक हुई स्कूल वैन, पुलिस ने शुरू की जांच
Bokaro News: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में बड़ा हादसा टल गया है. यहां एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त वैन में स्कूली बच्चे नहीं थे.
Jharkhand Bokaro School Van Fire: बोकारो (Bokaro) के सेक्टर 6 मोड़ के पास एक स्कूल वैन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. आग (Fire) इतनी भयानक थी कि, देखते ही देखते वैन (Van) में पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वैन में एक महिला सवार थी जो सुरक्षित है. आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, वैन सेक्टर 11 के एक स्कूल में चलती थी. गनीमत रही कि, वैन में आग उस वक्त लगी जब वो बच्चों को उतारकर स्कूल की टीचर को छोड़ने के लि जा रही थी.
आग पर पाया गया काबू
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन, तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर थोड़ी ही देर में काबू पा लिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि, गनीमत थी कि हादसे के वक्त वैन में स्कूली बच्चे नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बाइक के शोरूम में लगी आग
बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिला मुख्यालय डालटनगंज के 2 नंबर टाउन स्थित बाइक के शोरूम में भी बीती रात भीषण आग (Fire) लग गई. आग लगने की घटना में करीब 300 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई हैं. आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत (Death) हो गई है. आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: