Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले के तिसरा थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बजे के करीब गोलीबारी की गई. गोलीबारी कि घटना में सिंह मेंशन के समर्थक अविनाश सिंह को दो गोली लगी है. घायल अवस्था में पहले उन्हें एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए सुबह उसे जालान अस्पताल रेफर कर दिया गया.


घायल अविनाश सिंह के भाई  ने क्या बताया
घायल अविनाश सिंह के भाई मोनू सिंह ने बताया कि वो लोग अपने घर के लिए सड़क पर जा रहे थे. तभी अचानक पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह और उनके गुर्गे अपनी गाड़ी से पहुंचे और गाड़ी से उतरते ही उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. मोनू सिंह ने कहा कि खुद एकलव्य सिंह गोली चला रहे थे. एकलव्य सिंह पूर्व डिप्टी मेयर दिवंगत नीरज सिंह के छोटे भाई हैं. वर्ष 2017 में रघुकुल के नीरज सिंह कि हत्या भी गोली मारकर कर दी गई थी. उनकी हत्या के आरोप में संजीव सिंह अभी जेल मे बंद है.


सिद्धार्थ गौतम अपने समर्थकों के साथ  पहुंचे अस्पतालॉ
वहीं घटना के बाद जैसे ही अविनाश सिंह को एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया. वैसे ही सिंह मेंशन के सिद्धार्थ गौतम अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले कि जानकारी ली.उन्होंने घायल अविनाश के स्वास्थ्य कि जानकारी भी ली.


पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के पीछे कि वजह राजनीतिक रंजिश या फिर कोयला कारोबार बड़ा वजह हो सकता है.अविनाश सिंह और उनका परिवार वर्षों से सिंह मेंशन के समर्थक रहे हैं. जनता मजदूर संघ कुंती गुट से भी इन लोगों का जुड़ाव रहा है. साथ ही ये लोग कोयला कारोबार से भी जुड़े रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोयला कारोबार मे वर्चस्व को लेकर भी गोली मारी गई हो. फिलहाल इस मामले पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.


Jharkhand Corona Upadte: धनबाद के IIT ISM में कोविड की एंट्री, विदेश से आया एक छात्र मिला पॉजिटिव