Jharkhand News: झारखंड के बोकारो Bokaro) जिले में लगातार अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन हो रही गोलीबारी और अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा मामला बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र का है. जहां दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. दरअसल, बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी तारकेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा.
पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में दहशत फैलाने के उदेश्य से गोलीबारी की गई है. मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, गोली का खोखा और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व तारकेश्वर सिंह और मनीष कुमार नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद तारकेश्वर सिंह ने मनीष कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी. वहीं शुक्रवार की देर रात तारकेश्वर सिंह और उसका एक साथी मनीष को ढूंढते हुए मनीष के सेक्टर 12 स्थित आवास के बाहर मोटरसाइकिल से पहुंचा और गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगा. संयोगवश उस वक्त मनीष मौके पर नहीं था. बताया जा रहा है कि मनीष पेशे से प्राइवेट ड्राइवर है और एक गाड़ी के कोटेशन लेने के दौरान तारकेश्वर से उसकी नोंकझोक हुई थी.
बोकारो में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाएं
वहीं गिरफ्तार तारकेश्वर सिंह सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रेलवे ठेकेदार के लिए सुपरवाइजर का काम करता है और दहशत फैलाने कि नियत से यह फायरिंग की. बोकारो जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं और गोलीबारी से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक बार फिर जिस तरह से अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है उससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बीते दिनों चास स्थित कोजी स्वीट्स में गोलीबारी की गई थी, जबकि चास थाना क्षेत्र में ही गैंगवॉर में एक अपराधी मारा गया था.