Jharkhand Coronavirus Cases in Giridih: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. गिरिडीह (Giridih) जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बुधवार को हुई जांच में सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इनमें तीन छात्राएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने सभी बच्चों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए धनबाद (Dhanbad) भेज दिया है. संक्रमित बच्चों को अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है. बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. 


बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत थी
दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय के कुछ बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत थी. बच्चों को इलाज के लिए गांडेय सीएचसी ले जाया गया. इस दौरान चिकित्सक ने इलाज के साथ एंटीजेन किट से कोविड जांच कराई, जिसमें बीमार बच्चे कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल के अन्य 27 बच्चों की कोविड जांच कराई, जिसमें कुल 5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले.  


लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस 
इस बीच बता दें कि, 29 दिसंबर को एक दिन में राज्य में 344 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा कोडरमा में 56, जमशेदपुर में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21 और बोकारो में 17 मरीज एक दिन में मिले हैं. इसके अलावा देवघर, गिरिडीह, चतरा, खूंटी, रामगढ़ और जामताड़ा में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल, राज्य में ओमिक्रोन के किसी मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें:


झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी 25 रुपये की छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- वाह मुख्यमंत्री जी..आगे खुद पढ़ें


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, UGC और AICTE ने जारी की ये गाइडलाइन्स