Sadhu Charan Mahto Death: ईचागढ़ (Ichagarh) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक साधु चरण महतो (Sadhu Charan Mahto) का मंगलवार को कोलकाता में इलाज के दौरान निधन हो गया. साधु चरण महतो 48 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से गले में कैंसर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. निधन की खबर मिलते ही आदित्यपुर, जमशेदपुर, गम्हरिया और ईचागढ़ समेत पूरे क्षेत्र में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.  


बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 
पूर्व विधायक साधु चरण महतो के निधन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ' ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो जी के असामयिक निधन की ख़बर से स्तब्ध हूँ. उनका असमय जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों और प्रशंसकों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति.' 




पिछले कई महीनों से चल रहा था इलाज 
भाजपा नेता साधु चरण महतो का पिछले कई महीनों से कोलकाता के रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में इलाज चल रहा था. साधु चरण महतो ने 2014 में ईचागढ़ सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो को 42,250 मतों के अंतर से पराजित किया था. 2019 के चुनाव में भी वो ईचागढ़ से भाजपा के उम्मीदवार थे, लेकिन झामुमो की उम्मीदवार सविता महतो ने उन्हें मात दे दी थी. 



ये भी पढ़ें:


Road Accident: झारखंड के धनबाद में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान 


Jharkhand: पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों का 3 दिवसीय बंद आज से शुरू, पुलिस अलर्ट