झारखंड सरकार के 2 साल पूरे होने पर छिड़ा सियासी संग्राम, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक दागे कई सवाल
Jharkhand Politics: हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सरकार पर सियासी वार किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई सवाल दागे हैं.
![झारखंड सरकार के 2 साल पूरे होने पर छिड़ा सियासी संग्राम, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक दागे कई सवाल jharkhand former CM Babulal Marandi attack on hemant soren government, know in details झारखंड सरकार के 2 साल पूरे होने पर छिड़ा सियासी संग्राम, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक दागे कई सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/913cc58f77f48623b83fee5ae6ca9516_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babulal Marandi Attack on Hemanr Soren Government: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) की गठबंधन सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ कई नई योजनाओं की शुरुआत और बड़ी घोषणाओं की तैयारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा
इस बीच हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने पर झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार पर सियासी वार किया है. झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन से एक के बाद एक कई सवाल पूछे हैं.
◆कितने बालू माफिया पर कार्रवाई हुई?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 29, 2021
◆ किसानों के धान क्रय का भुगतान हुआ?
◆सिंचाई के लिए कितने नलकूप बने?
◆नियुक्ति वर्ष में कितनी परीक्षाएं रद्द हुई?
लूट और भ्रष्टाचार के दो साल में राज्य की जनता बदहाल है।
इस लूट में अफसर-मंत्री मालामाल है।#दो_साल_झारखंड_बेहाल
जनता छली गई, विश्वासघात हुआ है
गौरतलब है कि, हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने को लेकर आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिन मुद्दों और विषयों को लेकर हेमंत सोरेन जनता के बीच गए थे, वो 2 साल में उन विषयों को हल नहीं कर सके हैं. युवाओं को घोषणा के अनुसार रोजगार नहीं मिला है राज्य की जनता छली गई, विश्वासघात हुआ है.
आजसू मना नही है विश्वासघात दिवस
आजसू पार्टी राज्य की वर्तमान सरकार के 2 साल पूरे होने को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है. सभी जिलों और प्रखंडों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा और हकीकत को पार्टी जनता के सामने ला रही है. सुदेश महतो ने सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर करोड़ों रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखने की बात कही जा रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री को ये भी बताना चाहिए कि उनमें से कितनी राशि की योजनाओं का ठेका स्थानीय लोगों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price in Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी सरकार
Jharkhand Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेपरवाह नजर आ रहे हैं लोग, ये है हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)