Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम Babulal Marandi ने हेमंत सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा- संभल जाएं सीएम सोरेन
Babulal Marandi: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सीएम सोरेन संभल जाएं, वरना उनका वही हाल होगा जो बाकी झारखंड लूटने वालों का हुआ.
![Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम Babulal Marandi ने हेमंत सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा- संभल जाएं सीएम सोरेन jharkhand former cm babulal marandi questions cm hemant soren for various issues said these things about him ANN Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम Babulal Marandi ने हेमंत सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा- संभल जाएं सीएम सोरेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/3b7b5a05d2cdaa99ad0b79939e5f6ef2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Former CM of Jharkhand Speaks to ABP News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) विपक्ष पर जम कर बरसे. यूपी सहित पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि विपक्ष कोई भी हथकंडा अपना ले, जीत भाजपा की तय है. वहीं डोरंडा ट्रेजरी मामले में अदालत द्वारा होने वाली सजा को लेकर झारखंण्ड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए संभल जाने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि कहा कि परिवार और पैसे के लिए राजनीति ना करें, जनता ने अवसर दिया है तो जनता के लिए काम करें, वरना वही हाल होगा जो बाकी झारखंड में लूटने वालों को हुआ है.
भाजपा की लोकप्रियता बढ़ने से परेशान है विपक्ष- मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने देश के विपक्षियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी योगी और मोदी को रोकने के तरह तरह के हथकंडा अपनाकर दुष्प्रचार करते हैं और नई-नई समस्या खड़ी कर देते हैं. उन्होंने हिजाब को लेकर हो रहे हंगामा पर कहा कि जब 1983 में कर्नाटक सरकार ने नियम कानून बनाया था तो किसी को तकलीफ नहीं थी, सभी छात्र-छात्राएं नियम का पालन करते थे लेकिन जब पांच राज्यों का चुनाव सामने आया तो नई समस्या खड़ा कर दिया. तब कहां से इन लोगों को परेशानी होने लगी. इससे स्पष्ट होता है कि जब भाजपा की लोकप्रियता बढ़ती है तो ये लोग परेशान हो जाते हैं और नई-नई समस्या खड़ी कर देते हैं. मरांडी ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है मोदी और योगी को आने से कोई रोक नहीं सकता.
लालू यादव के सजा होने पर सीएम हेमंत सोरेन को संभल जाने की नसीहत
डोरंडा ट्रेजरी मामले में अदालत द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव को होने वाली सजा को लेकर बाबूलाल मरांडी ने लालू के प्रति दुःख व्यक्त करते हुये झारखंण्ड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए संभल जाने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि इस परिवार को भाई-परिवार और पैसे के लिए राजनीति मत करें, जनता ने अवसर दिया तो जनता के लिए काम करें, वरना वही हाल होगा जो बाकी झारखंड में लूटने वालों को हुआ है. उन्होंने कहा कि लालू जैसे बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर कभी-कभी तकलीफ भी होती है, लेकिन कानून तो कानून होता है. उन्होंने कहा कि सरकारें आती और जाती हैं, इसके लिए यह नहीं है कि हम राज्य की खनिज संपदा के जरिये खजाने को लूटें. आप गैर-कानूनी काम करेंगे, जनता की परिसंपत्ति लूटेंगे तो कानून अपना काम करेगा ही. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत दिया कि उन्हें थोड़ा संभल कर चलना चाहिए. हम उन्हें सावधान करेंगे कि पैसे के लिए राजनीति नहीं करें.
एबीपी न्यूज़ से खास बात चीत में बाबूलाल ने कई बातें कही
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा झारखंड में चल रही हेमंत सरकार पूरी तरह फेल है. यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए राज्य में भाषा का विवाद खड़ा करा रही है. पंचायत चुनाव के सवाल पर बाबूलाल ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव कराना नहीं चाहती. सीएम हेमंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए हर तीन चार महीने में मुखिया से पैसे लेकर चुनाव टलवाने का आरोप लगाया. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा राज्य में खनिज संपदा की रॉयल्टी राशि बकाया रखने के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया कहा हेमंत सोरेन बताये की राशि कहां बकाया है.
दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ED को हसीना पार्कर के घर से क्या मिलेगा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)