PM Narendra Modi Security Breach: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि, पंजाब में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भयंकर चूक अत्यंत गंभीर मामला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ' पंजाब में माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की सुरक्षा में भयंकर चूक अत्यंत गंभीर मामला है. पंजाब सरकार और मुख़्यमंत्री का असहयोगात्मक रवैया भी सस्ती राजनीति से प्रेरित है. दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'
प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में थे और उन्हें फिरोजपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित करना था. वो सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ''गंभीर चूक'' करार दिया है.
काफिले ने लौटने का फैसला किया
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. बयान में ये भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: