Jharkhand Politics: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने संभाला झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, देखें तस्वीरें
Ranchi News: मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को विधिवत पदभार ग्रहण कराया.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने आज 15 जुलाई शनिवार को बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. बाबूलाल मरांडी एक लोकप्रिय राजनेता और झारखंड राज्य की राजनीति में अहम भूमिका दी है. उन्होंने अपने योगदान से झारखंड राज्य के विकास और सामरिक मुद्दों पर बातचीत को मजबूत किया है. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को विधिवत पदभार ग्रहण कराया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के हरमू रोड स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में किया गया था.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सांगठनिक बदलाव किया है. इसी के तहत झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी गई है. बाबूलाल मरांडी मौजूदा समय में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री मरांडी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक प्रकाश की जगह ली. मरांडी को राजनीति का लंबा अनुभव है. ऐसे में पार्टी उनके अनुभव का फायदा चुनाव में उठाना चाहती है.
आज प्रदेश कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात् नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी को निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री @dprakashbjp जी ने पदभार ग्रहण कराया.
इस शुभअवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री @LKBajpaiBJP जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री @BJPNagendraJi और प्रदेश… pic.twitter.com/S5VjmyRrEV
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) July 15, 2023 >
हर मुद्दे पर रखते हैं बेबाकी से अपनी राय
अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. झारखंड में बीजेपी के नेता मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वे सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया पर एक्टिव बाबूलाल मरांडी हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. बीजेपी से अलग होकर राजनीति कर चुके बाबूलाल मरांडी को झारखंड में नेता प्रतिपक्ष चुना गया था. 2006 में बीजेपी से अलग होकर उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी लेकिन 14 सालों बाद 2020 में वो दोबारा से बीजेपी में शामिल हो गए.