Lok Sabha Elections: 'UPA सरकार में केवल...' , पूर्व CM बोले- PM मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षियों ने बनाया INDIA
Lok Sabha Elections: विपक्ष के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. एक समय यूपीए गठबंधन भी हुआ था, लेकिन यूपीए सरकार में केवल घोटाला होता था. पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर इन लोगों ने गठबंधन किया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब साल भर का समय भी नहीं बचा है. सभी राजनितिक पार्टियां अपनी रणनीति के साथ अभी से चुनावी मैदान में हैं. इस बीच बीजेपी और विपक्षी दल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है. रघुवर दास का कहना है कि, नरेंद्र मोदी से घबराकर विपक्षियों को गठबंधन करना पड़ा.
दरअसल, पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि, 'विपक्ष के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. एक समय यूपीए गठबंधन भी हुआ था, लेकिन यूपीए सरकार में केवल घोटाला होता था. वहीं पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर इन लोगों ने गठबंधन किया है. बता दें कि, 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. साथ ही झारखंड को भी यूपीए गठबंधन लूटने में लगा हुआ है.'
सीएम सोरेन पर भी साधा निशाना
वहीं इससे पहले रघुवर दास ने सीएम हेमंत सेरेन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि, सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति महोदया को पत्र तो लिख दिया, लेकिन रुबिका पहाड़िन जिसके दिलदार ने उसके कई टुकड़े कर डाले. इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोन क्यों रह गए. अंकिता को शाहरुख ने जिंदा जला डाला. दुमका में आदिवासी बच्ची की रेप और हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया जाता है, लेकिन सीएम कुछ नहीं बोलते. आश्रम में एक साध्वी के साथ रेप हो जाता है.
यही नहीं रांची में नाबालिक लड़कियों के साथ बलात्कार जैसे घटनाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोन क्यों हैं. उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री को इन बच्चियों की दर्द और चीत्कार नहीं सुनाई देती. मुख्यमंत्री को अपने पत्र पर मणिपुर के साथ-साथ बिहार के बेगूसराय की घटना का जिक्र कर देना चाहिए था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा "मुख्यमंत्री को ऐसी राजनीति करने से पहले शर्म करनी चाहिए.