Jharkhand Former IPS Officer Wife Suicide Case: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली इलाके में रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके धान की पत्नी निरोली नवरंगी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची चुटिया थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या (Suicide) का बताया जा रहा है. जहर खाने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकरी की पत्नी बाथरूम में गिर गई थी इसके बाद आनन-फानन में रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत (Dead) घोषित कर दिया.


परिवार के लोगों ने कही ये बात 
घटना सोमवार देर रात राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली में घटित हुई है. सूत्रों के अनुसार सोमवार देर रात आईपीएस की पत्नी ने खराब स्वास्थ्य की शिकायत की थी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि, परिवार वालों की मानें तो उन्होंने बताया की आईपीएस की पत्नी घर के बाथरूम में गिरी मिलीं जिसके बाद उन लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, इस संबंध में परिवार वालों ने ही पुलिस को खबर की थी. 


खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं
चुटिया थाना प्रभारी वैंकटेश के मुताबिक मृतक महिला पेशे से डॉक्टर थीं. घटना को लेकर अभी कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है. महिला ने खुदकुशी किस वजह से की ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, आत्महत्या की क्या वजह रही ये बताने से पुलिस फिलहाल बच रही है. इधर घटना की सूचना मिलने पर झारखंड पुलिस के कई अधिकारी रिटायर्ड अधिकारी आरके धान के घर पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.


ये भी पढ़ें: .


Jharkhand: विभाजन के बाद भी 2 राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है ये रेलवे स्टेशन, जानें कब होती है परेशानी 


Jharkhand: रांची में एरिया कमांडर समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, लोहरदगा से भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक