Dhanbad: पूर्व सांसद की बहू ने राइफल की नोंक पर मोहल्ले में किया बवाल, जानें Inside Story
Dhanbad News: पूर्व सांसद दिवंगत राज किशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह (Vinita Singh) विनोद नगर मोहल्ले में राइफल लेकर पहुंची और लोगों को धमकी दी. लोगों ने विरोध किया तो कहा कि आवाज धीमी रखो.
![Dhanbad: पूर्व सांसद की बहू ने राइफल की नोंक पर मोहल्ले में किया बवाल, जानें Inside Story jharkhand Former MP daughter-in-law in Dhanbad created ruckus at the point of Riffle, know inside story Dhanbad: पूर्व सांसद की बहू ने राइफल की नोंक पर मोहल्ले में किया बवाल, जानें Inside Story](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/228b393ccb0e0911a59ae3ba99ee31eb1657607028_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Vinita Singh Threatened People With Riffle in Dhanbad: धनबाद के विनोद नगर मोहल्ले में गिरिडीह के पूर्व सांसद दिवंगत राज किशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह (Vinita Singh) ने राइफल (Riffle) हाथ में लेकर जमकर हंगामा काटा. डॉन जैसे अंदाज में उन्होंने लोगों को धमकाया, किसी को जान मारने की धमकी दी तो किसी पर राइफल तान दी. विरोध करने वालों को औकात में रहने की नसीहत तक दे डाली. इस पूरी घटना के दौरान हंगामा इस कदर बढ़ गया गया कि, मोहल्ले के लोगों और राइफल लेकर धमका रही महिला के सहयोगी दिलीप पांडेय के बीच मारपीट भी हुई. दोनों पक्ष से कुछ लोगों को चोट भी आई है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
मामला झारखंड के एक वक्त कद्दावर राजनेताओं में गिने जाने वाले गिरिडीह के पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो और उनके पुत्र स्वर्गीय राजकिशोर महतो की पारिवारिक जमीन के विवाद से जुड़ा है. इसे लेकर परिवार के लोगों के बीच पहले भी 2-3 बार मारपीट हो चुकी है.
जमकर हुआ हंगामा
सोमवार को भी इसी विवाद में एक नया मोड़ तब आया, जब विनीता सिंह खुद राइफल लेकर पहुंची और मोहल्ले के लोगों को धमकाने लगीं. लोगों ने विरोध किया तो चिल्लाकर कहा कि आवाज धीमी रखो. हर किसी की औकात मुझे पता है. पूरा हंगामा लगभग घंटे भर तक चलता रहा. आरोप है कि विनीता सिंह ने पड़ोसी योगेश कुमार, पुष्कल सिंह, राजीव मंडल, रेखा महतो, भोला साव, किरण महतो पर राइफल तानी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. विनीता सिंह के सहयोगी दिलीप पांडेय पर भी लोगों को धमकाने का आरोप है.
पुलिस कर रही है तफ्तीश
इधर, विनीता सिंह के सहयोगी दिलीप पांडेय ने मोहल्ले के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि उसके मालिक की जमीन और संपत्ति हड़प ली गई है. वो विनीता सिंह के साथ मोहल्ले में गया था, तब उसके साथ मारपीट की गई. बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Deoghar Visit: वैद्यनाथ धाम में अभिषेक करने के बाद काली मंदिर में पूजा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, बेहद खास है इसका महत्व
Dhanbad में राइफल वाली 'बहुरानी' ने लोगों को धमकाया, उग्र रूप को देख डरे मोहल्ले के लोग, जानें फिर क्या हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)