Jharkhand: हजारीबाग के पूर्व SDO अशोक कुमार गिरफ्तार, पत्नी ने की थी आत्महत्या
Hazaribagh News: पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को झारखंड पुलिस ने उनकी पत्नी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. 2024 में हुए इस घटना के बाद कुमार फरार थे. वहीं उनकी अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी गई थी.

Jharkhand News: झारखंड में पुलिस ने रविवार (9 फरवरी) को हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को उनकी पत्नी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया. दिसंबर 2023 में उनकी पत्नी अनिता देवी ने कथित रूप से खुद को आग लगा ली थी. पुलिस अधिकारियों की टीम ने अशोक कुमार को रांची से गिरफ्तार कर लिया है.
अशोक कुमार इस घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस अधिकारी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फिलहाल आरोपी को हजारीबाग लाया जा रहा है, जहां उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा.
परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मृतका अनिता देवी के भाई राजकुमार गुप्ता ने इस मामले में अशोक कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस घटना के बाद अशोक कुमार को उनके पद से हटा दिया गया था. वहीं अशोक कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन उसे 31 जनवरी को ही खारिज कर दिया गया था.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, अनिता देवी ने 26 दिसंबर 2024 को हजारीबाग के लोहसिंघना स्थित सरकारी आवास में खुद को आग लगा ली थी. जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. जहां एक तरफ मृतका के परिजनों ने वैवाहिक कलह बताते हुए अशोक कुमार के परिवार पर अनिता देवी को तेल डाल कर जलाने का आरोप लगाया है.
इस घटना में अशोक कुमार के माता, पिता, भाई, भाभी और बहन को भी आरोपी बताया है. वहीं दूसरी ओर अशोक कुमार ने सारे आरोपों को खारिज कर दिया है. इस घटना के बाद से अशोक कुमार फरार चल रहे थे, लेकिन फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में हैं और पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Avian Flu: झारखंड में एवियन फ्लू का का कहर! 325 पक्षियों को मारा गया, क्या इंसानों में भी फैल सकता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

