रांची: झारखंड की राजधानी रांची में चार कश्मीरी युवकों की पिटाई करने और उनसे जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी दी की इस घटना के बाद युवकों ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि ये चारों कश्मीरी युवक गर्म कपड़े बेटेन का काम करते हैं.
तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि शनिवार को कश्मीरी कारोबारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की जिसके बाद पुलिस ने बीती रात तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
सीएम ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के आदेश
पुलिस ने कहा कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इससे पहले इस घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री ने खुद पीड़ित युवकों के वीडियो को ट्वीट करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
युवकों ने लगाए स्थानीय लोगों पर आरोप
बताया जा रहा है कि रांची में कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाके में रह रहे कश्मीरी युवकों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए. पीड़ित युवकों ने कहा कि ठंड के मौसम में वो रांची आकर काम करते हैं. पिछले दिनों उन्हें कुछ लोगों ने रोका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा. वहीं, ऐसा नहीं करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई है. कश्मीरी युवकों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
प्रभात रंजन ने बताया कि शहर में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं. जो कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश भी जारी है.
ये भी पढ़ें-
Pratapgarh News: सपा की रैली में बदला शादी का कार्यक्रम, अखिलेश ने भाजपा पर जमकर किया हमला