Dhanbad Under Construction Bridge Collapse: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां प्रधानखांता में रेलवे के निर्माणाधीन पुल का मलबा ढहने से 4 मजदूरों कि दर्दनाक मौत (Death) हो गाई है. प्रधानखांता छाताबाद में रेलवे अंडरपास (Railway Underpass) का काम चल रहा था जहां मंगलवार देर रात मिट्टी का मलबा गिरने से मजदूर उसकी चपेट में आ गए. हादसे में 4 मजदूरों कि मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर सुरक्षित बच गए हैं. 


इस वजह से हुआ हादसा 
दरअसल, मंगलवार देर रात रेलवे अंडरपास का काम चल रहा था. रेल लाइन के किनारे मिट्टी का ढेर जमा कर रखा गया था. तभी रेल लाइन पर एक मालगाड़ी गुजरी और उसके वाइब्रेशन से मिट्टी का ढेर भरभरा कर वहां काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा. मिट्टी का ढेर में 4 मजदूर दब गए और उनकी मौत हो गई. मृतक मजदूरों कि पहचान पप्पू महतो, निरंजन महतो, विक्रम महतो और स्वरूप महतो के रूप में कि गई हैं. सभी मृतक एक ही गांव छाताबाद के रहने वाले हैं.


लोग कर रहे है मुआवजे की मांग 
स्थानीय लोगों में रेलवे प्रबंधन के रवैये से आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि घटना रात के करीब 9 बजे की है और रेलवे कि ओर से रात 12 बजे के आस-पास रेस्क्यू के नाम पर महज खानापूर्ति करने के लिए जेसीबी मशीन को घटनास्थल पर लगाया गया, तब तक सबकी मौत हो चुकी थी.  स्थानीय लोग मृतक मजदूरों के परिजनों के लिए मुआवजे कि मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा देने की की घोषणा नहीं होती तब तक शवों को उठने नहीं देंगे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: कई सरकारी स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को होने लगी छुट्टी, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात


PM Modi ने देवघर एयरपोर्ट राष्ट्र को किया समर्पित, सामरिक नजरिए से भी बेहद अहम होगा ये हवाई अड्डा