Bokaro Parvatpur Coal Block Accident: हिम्मत के आगे मौत भी घुटने टेक देती है. ऐसा ही कुछ झारखंड (Jharkhand) में भी देखने को मिला है. झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित पर्वतपुर कोल ब्लॉक (Parvatpur Coal Block) में अवैध खनन (Illegal Mining)के दौरान चाल धंसने से 4 मजदूर फंस गए थे. मजदूरों के कोल ब्लॉक में फंसने के बाद किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उनकी जान बचेगी. सबकी मौत तय मानी जा रही थी लेकिन, सेमवार को अचानक चारों मजदूर खदान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए. जैसे ही चारों के जिंदा बचने की सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र खुशी की लहर दौड़ गई. 


खदान में फंस गए थे 4 लोग
दरअसल, ये हादसा जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक में हुआ था. यहां अवैध उत्खनन के दौरान शुक्रवार को चाल धंसने से 4 लोग खदान में फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया था कि जो लोग दब गए हैं वो पर्वतपुर कोल ब्लॉक के बगल में स्थित तिलाटांड़ गांव के रहने वाले हैं, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. फिलहाल, सभी की सकुशल वापसी के बाद परिवार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.


क्षेत्र में दहशत था का माहौल
घटना के बाद गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र इस दुर्घटना को लेकर चर्चा थी. इस संबंध में पुलिस भी कुछ बोलने से परहेज कर रही थी और घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था. 2 दिनों पहले मौके पर पहुंची बीसीसीएल की बचाव टीम तक ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे और फिर जिला प्रशासन व एनडीआरएफ टीम से विधायक की बात हुई थी. आज यानी 29 नवंबर से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी प्लान कर लिया गया था लेकिन उससे पहले ही सभी मजदूर खदान से जीवित बाहर निकलने में कामयाब रहे. 


ये भी पढ़ें: 


ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर झारखंड में अलर्ट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही है विशेष चौकसी


Jharkhand News: कश्मीरी युवकों पर हमला, जबरन लगवाए गए 'जय श्रीराम' के नारे, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश