Jharkahnd News: झारखंड के बोकारो में आज (शनिवार) सुबह मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ब्लास्ट हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में शनिवार सुबह 6 बजे हुआ. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है.


दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, 'बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'






क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, आज सुबह जब लोग मोहर्रम के जुलूस में ताजिया लेकर जा रहे थे, तभी ताजिया में हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आया, जिससे ताजिया में ब्लास्ट हो गया. इसमें 13 लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, तब तक चार लोगों की मौत हो गई. जबकि नौ लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. ताजिया जिस लाइन से टकराया वह 11000 वोल्ट की लाइन है. लाइन से टकराते ही ताजिया जुलूस में रखी बैट्री में ब्लास्ट हो गया. 



ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर