Jamshedpur Crime News: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से हैरान करने वाला मामला सामने आा है. यहां सिर्फ 200 रुपये के लिए दोस्तों ने अपने ही दोस्त को चलती मालगाड़ी के नीचे धक्का दे दिया. इस घटना में मोहम्मद आजाद (Mohammad Azad) नाम के शख्स का पैर कटकर अलग हो गया है. घटना के बाद आजाद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एमजीएम के डॉक्टरों के मुताबिक, आजाद को इलाज के रिम्स रांची (Ranchi) ले जाना होगा. इस घटना के बाद से मोहम्मद आजाद का परिवार बेहद परेशान है.
घर से बुलाकर ले गए दोस्त
दरअसल, जुगसलाई थाना की गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाला मोहम्मद आजाद रविवार की शाम अपने घर पर था. इसी बीच उसके दोस्त सोनू और इरशाद शाम करीब 7 बजे उसके घर आए. दोनों आजाद को शराब पिलाने की बात कहकर पार्वती घाट के पास रेलवे लाइन के किनारे लेकर गए. यहां पर दोनों ने आजाद को जमकर शराब पिलाई.
रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी
शराब पीते समय तीनों दोस्तों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई. कहासुनी के दौरान ही एक मालगाड़ी आदित्यपुर की तरफ जा रही थी. इसी बीच दोनों दोस्तों ने आजाद को मालगाड़ी की तरफ धक्का दे दिया, जिससे उसका एक पैर मालगाड़ी के चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आजाद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
रुपये वापस करने की कही थी बात
घटना को लेकर घायल आजाद ने बताया कि वो और उसके दोस्त नशा करने के आदी हैं. उसने बताया कि कुछ महीने पहले उसने सोनू और इरशाद को 200 रुपये उधार दिए थे वो उनसे उधार के रुपये मांग रहा था. रविवार की शाम दोनों ने रुपये वापस करने की बात कही थी और अपने साथ लेकर गए थे. इसी को लेकर शराब पीने के दौरान सोनू और इरशाद के साथ उसकी बहस हुई था. बहस के दौरान ही दोनों ने उसे रेलगाड़ी के आगे धक्का दे दिया.
ये भी पढ़ें: