Jharkhand News: झारखंड के दुमका (Dumka) के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेन की एक महिला से शुक्रवार (1 मार्च) की देर रात गैंगरेप किया गया. इस मामले को लेकर दुमका एसपी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मेडिकल जांच सहित मामले की जांच की रही है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ इंडिया टूर पर आई है.


जरमुंडी उप मंडल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप की घटना शुक्रवार रात को हुई. इसके अलावा उन्होंने बाकी जानकारी बाद में देने की बात कही. वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात यह दंपति बाइक पर बांग्लादेश से दुमका पहुंचा था और बिहार और फिर नेपाल जा रहा था. रात करीब 12 बजे वह हंसडीहा बाजार से पहले कुंजी-कुरुमाहाट नामक जगह पर टेंट लगाकर रुके थे.


7-8 युवक शामिल
इसी दौरान सात से आठ स्थानीय युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया.  अधिकारी ने कहा कि अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है. पीड़ित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं यह कथित गैंगरेप उस दिन हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में थे और उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था और जबरन वसूली पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी.





बीजेपी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह राज्य पर एक धब्बा है. यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में विदेशी भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस को जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए. ऐसे अराजकतावादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 



यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी से बेहतर कोई नहीं बता सकता...', हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ऐसा क्यों कहा?