(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: पाकुड़ में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है. ताजा मामला पाकुड़ जिले का है जहां आदिवासी महिला (Tribal Woman) के साथ गैंगरेप के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Jharkhand Tribal Woman Gangrape: झारखंड (Jharkhand) में पाकुड़ (Pakur) जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 नवंबर को आदिवासी महिला (Tribal Woman) के साथ गैंगरेप (Gangrape) के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Police) के मुताबिक की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस का ये भी कहना है कि मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि महेशपुर थाने में गैंगरेप मामला दर्ज कराया गया था. सोमवार देर रात जांच के क्रम में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल सुकूर अंसारी (22), अबुल कासिर अंसारी (19), इसराइल अंसारी (25), परवेज अंसारी (20) आमिर शेख (23) शामिल हैं, ये सभी उसी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. मामले के मुख्य आरोपी मुनमुन मियां को पहले ही महेशपुर पुलिस 15 नवंबर को गिरफ्तार कर चुकी है.
बढ़ रहा है अपराध
गौरतलब है कि, झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले में खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह गांव में एक सनकी युवक ने स्कूली छात्रा पर चाकू से वार किए, फिर गोली मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: