Jharkhand News: व्यवसायियों को धमकी देकर पैसा वसूलने वाले प्रिंस खान के 10 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. पकड़े गए बदमाशों में एक महिला भी है. वह पैसों के लेन-देन में अहम भूमिका निभा रही थी. दरअसल, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार महिला गैंगस्टर प्रिंस खान के रंगदारी में उगाही किए गए पैसों को सही जगह तक पहुंचती थी. यह महिला गैंग के सदस्यों के साथ भी पैसों के लेनदेन का हिसाब रखती थी. 


धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि, धनबाद वासेपुर मखदूमी रोड निवासी नरगिस बानों और उसका पति सद्दाम अंसारी गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी के पैसों की वसूली का काम करते हैं. साथ ही नरगिस बानो प्रिंस खान के तमाम गुर्गों से संपर्क करके रंगदारी में वसूली गई रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे. तकरीबन एक करोड़ की राशि गिरफ्तार शातिरों ने विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर प्रिंस खान तक पहुंचाया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लाख नकद और एक देसी कट्टा, चार कारतूसस एक रजिस्टर भी पुलिस ने बरामद किए हैं.


प्रिंस खान ने विदेश को बनाया अपना ठिकाना
धनबाद के लिए जुर्म का दूसरा नाम बन चुका गैंगस्टर प्रिंस खान खान पुलिस की दबिश के बाद देश छोड़ कर भाग चुका है. सूत्रों के मुताबिक प्रिंस खान नेपाल या मलेशिया में फर्जी नाम से रह रहा है. धनबाद के व्यावसयी, डॉक्टर, इंजीनियर और कॉन्ट्रेक्टर सहित जमीन कारोबारी गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा सताए जा चुके हैं. कई बार अलग-अलग जगहों पर फायरिंग और बमबाजी कराकर प्रिंस खान ने दहशत फैलाया है. बता दें कि,  प्रिंस खान धनबाद वासेपुर डॉन फहीम खान का भांजा है. फहीम खान के कई अपराधिक गतिविधियों में प्रिंस खान शामिल रह चुका है. वहीं फहीम खान के जेल जाने के बाद प्रिंस खान ने अपना अलग साम्राज्य स्थापित किया और लोगों से रंगदारी वसूलने लगा.


पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपराधियों में शादाब अंसारी, शाहिद, सद्दाम, नरगिस बानो, सिराज अंसारी उर्फ छोटू, बाबर अहमद खान, माजिद अंसारी, अमन कुमार वर्मा, संतोष गोस्वामी हैं. सभी के प्रिंस खान गिरोह के होने के प्रमाण मिले हैं. शादाब व सद्दाम गिरोह का प्रमुख सदस्य है. सद्दाम कमरमखदुमी रोड का निवासी है. शादाब अंसारी, बाबर अहमद, संतोष कुमार केंदुआडीह, सिराज अंसारी भूली बाइपास रोड व माजिद अंसारी पुटकी निवासी है. महिला नरगिस बानो सद्दाम अंसारी की पत्नी का नाम है.



ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व DIG राजीव रंजन BJP में शामिल, कहा- 'राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच'