Pond Accident: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले में मंगलवार (Tuesday) सुबह बड़ा और दुखद हादसा हो गया.कर्मा पूजा को लेकर स्नान करने पहुंची पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं. जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर घायल है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल बच्ची का इलाज किया जा रहा है. तो वहीं जैसे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी गांव कोहराम मच गया. इस घटना से बच्चियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 


कर्मा पूजा के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि मंगलवार को करमा पूजा को लेकर जावा बालू उठाव करने व स्नान करने व हंडाडीह की बच्चियां सोना महतो तालाब आयी थी.यहां पर सभी स्नान करने लगी. इसी दौरान पांच बच्चियां गहरे पानी में चली गई. बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बच्चियों को पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चार बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं. जबकि एक बच्ची को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां  डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
इधर मामले की सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह मौके पर पहुंचे. और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद डीएसपी (DSP)  संजय राणा अस्पताल पहुंचे, और पूरी घटना की जानकारी ली. तो वहीं एसपी दीपक शर्मा ने पूरी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चार बच्चियों को मौत हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. 


परिजनों से मिले विधायक
इधर इस दुखद घटना की जानकारी जैसे ही सदर विधायक सुदिव्य कुमार को लगी. वह बच्चियों के परिजनों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने घर वालों से मुलाकात की. विधायक ने इस घटना पर दुख जताया, साथ हर संभव का मदद का आश्वासन परिजनों को दिया. 


ये भी पढ़ें : Jharkhand News: एसटी दर्जे की मांग को लेकर कुर्मी समुदाय करेगा रेल रोको आंदोलन, कुर्माली भाषा को लेकर होगी ये मांग