Jharkhand: ट्रेन पर चढ़ते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, पैर फिसलने की वजह से गिरी युवती, कट गए दोनों पैर
Koderma News: ट्रेन (Train) की चपेट में आकर एक युवती के दोनों पैर कट गए. घटना के बाद कोडरमा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. युवती को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है.
Jharkhand Koderma Railway Station Accident: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर शनिवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) में चढ़ने के दौरान 18 वर्षीय युवती का पैर असंतुलित होकर फिसल गया. इस दौरान हुए हादसे में युवती ट्रेन (Train) और प्लेटफॉर्म (Platform) के बीच गिर गई. यात्रियों के सहयोग से जब तक युवती को बाहर निकाला गया, ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है.
हादसे में कट गए दोनों पैर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के जमुई निवासी फागू हेम्ब्रम अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जल्दीबाजी में पुरुषोत्म एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे, उसी दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी सोना मूनी हेम्ब्रम का पैर फिसला और वो ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई जिससे उसके दोनों पैर कट गए. उन्होंने बताया कि यात्रियों ने तत्काल युवती को बाहर निकाला और उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
नाजुक बनी हुई है युवती की स्थित
कोडरमा (Koderma) के सिविल सर्जन ने बताया कि युवती की स्थित नाजुक बनी हुई है और उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे किसी नजदीकी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा. इस बीच हादसे के बाद परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: