Dhanbad Crime News: धनबाद (Dhanbad) के चासनाला से 19 साल की युवती को करीब ढाई महीने पहले अगवा किया गया था. युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) किया गया और आरोपियों ने उसे छोड़ने के एवज में उसके घरवालों से 5 लाख रुपये फिरौती मांगी. इस बीच शातिर आरोपी युवती को बंगाल में बेचने तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सुराग मिला और फिर 3 आरोपियों श्यामल सिंह, दीपक पासवान और सरोज प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में श्यामल सिंह का दामाद चासनाला का रहने वाला सुनील सिंह फरार है. सरोज प्रसाद रिश्ते में दीपका पासवान का जीजा है.


घर छोड़कर चली गई युवती 
पूरे मामले को लेकर युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति पंजाब में काम करते हैं और वो घर पर अपने बच्चों के साथ रहती है. उसकी 2 बेटियों के बीच 17 जून को झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर एक बेटी घर छोड़कर चली गई. कफी खोजबीन करने के बाद भी उसके बारे मों कोई जानकारी नहीं मिली तो 19 जून को बेटी के लापता होने की शिकायत पाथरडीह थाने में की गई.


फोन कर मांगी गई फिरौती 
युवती की मां के मुताबिक, इस दौरान मंगलवार (30 अगस्त) को घर के बगल में रहने वाले रिश्तेदार के पास अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि, लड़की चाहिए तो 5 लाख रुपये दो नहीं तो मार देंगे. पता चला कि, फोन करने वाले शख्स का नाम सुनील है. इसकी सूचना पाथरडीह थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगाया. इसके बाद पुलिस की टीम ने डिनोबली मोड़ के एक घर में छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया. युवती को भी बरामद कर लिया. मां का आरोप है कि बेटी के साथ गलत काम हुआ है.


ये भी पढ़ें:


Dumka Death Case: अंकिता को असहनीय जलन होने पर पिता ने किया था ये काम, अब सामने आई बड़ी बात  


Dumka Death Case: BJP नेताओं ने अंकिता के परिवार से की मुलकात, बोले 'फांसी तक जारी रहेगी लड़ाई'