Jharkhand Coronavirus death: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. अब लातेहार (Leather) जिले के चंदवा में कोरोना संक्रमित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की एक छात्रा मौत हो गई है. छात्रा की मौत (Death) के बाद जांच में 14 और छात्राएं के संक्रमित पाई गई हैं. स्कूल (School) में कोरोना विस्फोट की वजह से छुट्टी कर दी गई है. लातेहार की जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया (Nirmala Barelia) के मुताबिक, स्कूल में नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा सुशीला ताना भगत (Sushila Tana Bhagat) में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जांच की गई तो उसे संक्रमित पाया गया. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए छात्रा को चंदवा सीएचसी और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया था. सदर अस्पताल से उसे रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


छात्राओं को आइसोलेशन में रखा गया
जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि चंदवा कस्तूरबा स्कूल में छात्राओं की कोरोना जांच की गई तो 14 अन्य छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कोरोना के मामलो के देखते हुए सभी संक्रमित छात्राओं को आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण से छात्रा की मौत के बाद अन्य छात्राओं और कर्मचारियो में दहशत का माहौल है. मृतक छात्रा के पिता रामजी ताना भगत महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं. 15 जुलाई को भी लातेहार के ही मनिका ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय में 3 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थीं. 


बढ़ाई गई जांच की रफ्तार 
इस बीच बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोविड से रिकवर होने वालों की तुलना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा होने से चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों को लेकर सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को नए सिरे से एसओपी जारी की है. मरीजों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग के अलावा आइसोलेशन, मॉनिटरिंग और टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. जिलों में लिए जाने वाले सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए रिम्स भेजने का निर्देश दिया गया है. राज्य में अब तक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि कोविड संक्रमण की हाल में बढ़ी रफ्तार के पीछे कोरोना का कौन सा वेरिएंट जिम्मेदार है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Gas Leak: रामगढ़ में जमीने के नीचे से निकल रही है मिथेन गैस, डरे ग्रामीण, मरे पक्षी 


Jharkhand में कहर बनकर टूटती है आसमानी बिजली, जानें कैसे रह सकते हैं सेफ, काम आएंगे बचाव के ये तरीके