Jharkhand News: झारखंड सरकार ने साल 2024 की सरकारी छुट्टियों का किया एलान, देखें पूरी लिस्ट
Jharkhand Holidays list 2024: झारखंड सरकार की तरफ से साल 2024 की छुट्टियों का एलान किया गया है. साल 2024 में 33 छुट्टियों की घोषणा की गई है. छुट्टियों को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है.
![Jharkhand News: झारखंड सरकार ने साल 2024 की सरकारी छुट्टियों का किया एलान, देखें पूरी लिस्ट Jharkhand government announced government holidays for the year 2024 Jharkhand News: झारखंड सरकार ने साल 2024 की सरकारी छुट्टियों का किया एलान, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/b29995467b1e4d074440c37831478c251699682370101367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Government Holidays: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने साल 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. एनआइ एक्ट के तहत सरकार ने 21 और कार्यपालक एक्ट के तहत सरकार ने 12 दिनों की छुट्टियां घोषित की है. पूरे सालभर में सरकार की तरफ से 33 छुट्टियों का ऐलान किया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से छुट्टियों को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होने वाली है.
झारखंड में एनआइ एक्ट के तहत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को बकरीद, 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 14 सितंबर को करमा, 16 सितंबर को मोहम्मद साहब की जयंती, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 11 अक्टूबर को महाअष्टमी और महानवमी, 12 अक्टूबर को विजयादशमी, 31 अक्टूबर को दीपावली, 7 और 8 नवंबर को छठ, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी घोषित की गई है.
कार्यपालक आदेश के तहत इन 12 दिनों की होगी छुट्टी
झारखंड सरकार की तरफ से 15 जनवरी को मकर सक्रांति, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जंयती, 14 फरवरी को बसंत जयंती, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 1 मई को मजदूर दिवस, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 19 अगस्त को रक्षा बंधन, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र, 10 अक्टूबर को दशहरा और 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा को शामिल किया गया है.
इन खास दिनों को है रविवार
रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, 7 जुलाई को रथयात्रा, 3 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: बाइक से लगी टक्कर तो युवक की हत्या कर लाश पेड़ पर टांगा, गांव वालों ने हंगामा कर हाईवे किया जाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)