Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान, कहा- पेड़ लगाने पर मिलेगी फ्री बिजली, लागू होगा ये नियम
Ranchi News: झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने कहा है कि, राज्य के शहरी क्षेत्रों में अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाने वाले लोगों को बिजली के बिल में छूट मिलेगी.
Jharkhand Free Electricity: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने घोषणा की है कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाने वाले लोगों को बिजली के बिल (Electricity Bill) में छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री सोरेन ने रांची (Ranchi) के आईआईएम परिसर में आयोजित वन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाने वाले परिवारों को प्रति पेड़ 5 मिनट बिजली मुफ्त देगी. सीएम ने कहा कि ये लाभ सिर्फ फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने पर ही मिलेगा. जब तक कैंपस अथवा घरों के परिसर में पेड़ रहेंगे उन्हें ये लाभ मिलता रहेगा.
'विकास से विनाश को दे रहे हें आमंत्रण'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हुए जिस प्रकार हम विकास की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उससे विनाश को भी आमंत्रण दे रहे हैं. अगर सामंजस्य नहीं बिठाया तो मनुष्य जीवन को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा चाकुलिया, गिरीडीह, साहेबगंज और दुमका में जैवविविधता पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि राज्य का पहला फॉसिल पार्क साहिबगंज में हाल में स्थापित किया गया है.
आज वन महोत्सव के अवसर पर मैंने घोषणा की है कि झारखण्ड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 22, 2022
शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम पेड़ लगायें।
लिया गया बड़ा फैसला
झारखंड के जंगलों में पेड़ों को कटने से बचाने के लिए राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि वन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में अब आरा मशीन प्लांट नहीं लगेगा. जो भी आरा मशीनें पहले से स्थापित हैं उन्हें भी हटाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Ranchi News: महिला पुलिसकर्मी की मौत के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी